Ed raid cg breaking news- छग के उद्योगपति, विधायक एवं अन्‍य के यहॉं छापेमारी की कार्यवाही, मचा तहलका

Ed raid cg breaking news


छत्तीसगढ़ में मंगलवार 28 मार्च को सुबह ईडी की टीम ने राजधानी रायपुर के साथ, साथ भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर, और कुछ अन्‍य जिलों में छापेमारी की है, यह जानकारी सामने आई हैा इस जानकारी के अनुसार राज्‍य के एक बड़े उद्योगपति श्री कमल सारडा के साथ एक विधायक का नाम सामने आया हैा श्री सारडा के आफिस में छापा मारा गया है । आपको बता दें कि कोल ट्रांसपोर्ट में कथित अवैध लेवी और जमीन खरीद बिक्री के धंधे से जुड़े लोगों के यहॉं छापे की खबर आई है, इसके साथ ही मंदिर हसौद के एक जमीन दलाल के यहॉं भी छापेमारी की बात सामने आई है।

Post a Comment

0 Comments